नई दिल्ली| दिल्ली के सरकारी स्कूल का मामला सच में हैरान करने वाला है. यहां एक छात्रा की समय से पहले प्री-मच्योर डिलिवरी हो गई है.इस घटना के बाद ही पता चला कि 51 साल का आदमी उसका यौन शोषण करता था. पेट फूलने लगा तो प्रेगनेंसी का पता चला और आरोपी ने बच्चा गिराने की दवा दे दी. जिससे बच्चा समय से पहले हो गया. फ़िलहाल जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें, बच्ची के परिजनों को भी उसके प्रेग्नेंट होने का अंदाजा नहीं लगा. उन्हें लग रहा था कि किसी बीमारी या गैस की वजह से किशोरी का पेट फूल रहा है.
अंबानी परिवार की ‘बैकबोन’ के बारे में इंटरनेट कुछ नहीं जनता…
आरोपी पड़ोस में रहने वाला 51 साल का ऑटो चालक है, पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह किशोरी का 4-5 बार यौन शोषण कर चुका था. किशोरी को अपने चंगुल में रखने के लिए रुपयों का लालच देता था. लड़की को शुरू में अपने प्रेग्नेंट होने का पता नहीं चला था. पता चलने पर आरोपी ने उसे बच्चा गिराने की दवा खिला दी, जिसके असर से उसे स्कूल में प्री-मच्योर डिलिवरी (26 सप्ताह) हो गई. किशोरी ने 20 जुलाई को स्कूल के बाथरूम में बच्ची को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि उस रोज स्कूल में किशोरी का कंपार्टमेंट का एग्जाम था.