सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने जानकारी दी है कि उसने कर्ज वसूली के प्रयासों के अंतर्गत देश भर में 4,000 संपत्तियों की ई-नीलामी करने का फैसला किया है।
बैंक के मुताबिक यह नीलामी वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण तथा प्रतिभूति ब्याज प्रवर्तन अधिनियम (एसएआरएफएईएसआई) के तहत की जा रही है और इससे बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 में 26000 करोड़ रुपये की वसूली करने में मदद मिलेगी।
वित्त वर्ष 2018-19 में, बैंक ने 31 दिसंबर 2018 तक 16,600 करोड़ रुपये की वसूली की थी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ” यह उम्मीद की जाती है कि इन 4,000 परिसंपत्तियों की नीलामी से बैंक की समग्र वसूली बढ़ेगी।”
हाल ही में पीएनबी ने दिसंबर 2018 में समाप्त तिमाही तक कुल 247 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में बैंक ने 230 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।