Thursday , April 25 2024

कोलकाता के मालदा स्टेशन पे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर हुआ पथराव…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के हावड़ा में देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के महज चार दिन बाद ही इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन पर पथराव हुआ है। जिस दिन पीएम मोदी ने ट्रेन का उद्घाटन किया था, उसी दिन उनकी मां हीराबेन का निधन हुआ था। वे अंतिम संस्कार कार्यक्रम के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में जुड़े थे।
घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा के पास मालदा स्टेशन की बताई जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने के 4 दिन बाद ही उस पर पथराव किया गया है। पथराव से ट्रेन को काफी नुकसान हुआ है। शीशे टूटे हुए हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 30 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की थी। इसी दिन पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन हुआ था।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम की कार्यप्रणाली पर चुनाव आयोग से मांगा स्पष्टीकरण

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की कार्यप्रणाली के संबंध में कुछ …