Thursday , March 28 2024

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने कप्‍तान एमएस धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा..

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने कप्‍तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। फ्लेमिंग ने बताया कि कप्‍तान एमएस धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और इसके बावजूद आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं। फ्लेमिंग ने साथ ही कहा कि धोनी को पिच पर दौड़ने में तकलीफ हो रही है। एमएस धोनी को गुरुवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 17वें मैच में पिच के बीच दौड़ने में तकलीफ हो रही थी। वह अपनी क्षमता के अनुरूप दौड़ नहीं पा रहे थे। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने रोमांचक मैच में सीएसके को 3 रन से मात दी।

कोच ने क्‍या कहा

याद दिला दें कि एमएस धोनी को सीजन शुरू होने से पहले ही घुटने में चोट लगी थी। वो सीएसके के प्री सीजन कैंप में भी नी कैप पहनकर अभ्‍यास कर रहे थे। इस चोट के चलते धोनी का आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच खेलने पर सस्‍पेंस बन गया था। हालांकि, माही ने खेल के प्रति अपना प्‍यार दिखाया और मैच में हिस्‍सा लेकर फैंस को खुश कर दिया था। कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, ‘एमएस धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। आप उनके मूवमेंट को देखकर पहचान सकते हैं, जो कि उन्‍हें तकलीफ पहुंचा रहे हैं। मगर आपने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ जो देखा, धोनी हमारे लिए महान खिलाड़ी हैं। उनकी फिटनेस हमेशा पेशेवर रहती है।’

एमएस धोनी की फिटनेस बेमिसाल

फ्लेमिंग ने एमएस धोनी की फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा, ‘धोनी टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीना पहले आ गए थे, तो उन्‍हें कुछ ज्‍यादा करने की जरुरत नहीं पड़ी। वो फिट रहे। उन्‍होंने रांची में कुछ नेट्स किए। मगर चेन्‍नई आने से एक महीना पहले उन्‍होंने फिटनेस पर काफी काम किया था।’ कोच ने आगे कहा, ‘एमएस धोनी ने इस तरह काम किया, जैसे मैच के फॉर्म में लौटना हो और मेरे ख्‍याल से आपने देखा है कि वो कितना बेहतर खेल रहे हैं। तो हमें कभी इस बात का शक नहीं रहा कि धोनी खुद को किस तरह संभालते हैं और वो गति के हिसाब से हमेशा खुद को आगे बढ़ाते हैं।’ चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अपना अगला मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।

Check Also

राजस्थान बनाम लखनऊ के मैच का घर बैठे इस तरह उठाए लुत्फ

आईपीएल 2024 के सुपर संडे का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के …