Friday , April 19 2024

राजधानी काबुल में साल के पहले दिन ही हुआ बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों के मरने की आशंका

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में साल के पहले दिन बड़ा आतंकी हमला हुआ है। तालिबान द्वारा संचालित आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ है। इस हमले में कई लोगों के मरने और हताहत होने की सूचना है। तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि आज सुबह काबुल के सैन्य हवाई अड्डे के पास बड़ा धमाका हुआ। जिसकी वजह से हमारे कई नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं। उन्होंने अभी धमाके के पीछे की वजह और मरने-घायलों की कोई सूचना जारी नहीं की है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है। तीन दिन पहले विस्फोट में पुलिस अधिकारी की मौत बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता वापस आने के बाद से आतंकी हमले काफी बढ़ गए हैं। आए दिन लोग आतंकी साजिश का शिकार हो रहे हैं। नये साल के पहले दिन सुबह के वक्त काबुल में हुए बम धमाके से तीन दिन पहले उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में भी बम ब्लास्ट हुआ था। इस आतंकी हमले में बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।

Check Also

पाकिस्तान: बेनजीर की बेटी ने ली नेशनल असेंबली के सदस्य के तौर पर शपथ

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने भी आसिफा अली जरदारी की शपथ ग्रहन की तस्वीरें शेयर …