Thursday , April 25 2024

महंत नरेंद्र गिरी की मौत से सदमे में संत समाज, CM योगी सहित कई दिग्गज नेताओं ने जताया दुख

प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव अल्लापुर में बांघबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच कर रही है.

महंत नरेंद्र गिरी के निधन की खबर मिलते ही संत समाज सदमे में है। वहीं संतों ने इसे हत्या कहते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। नरेंद्र गिरी के निधन की सूचना मिलते ही पीएम मोदी, सीएम योगी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कई नेताओं ने ट्वीट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन, फंदे से लटका मिला शव

पीएम मोदी ने जताया दुख 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है. आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई. प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!!’

सीएम योगी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने शोक जताते हुए कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

साधना प्लस न्यूज के चैनल हेड को मिला बेस्ट चैनल हेड का अवॉर्ड, अन्य पत्रकार भी सम्मानित

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया शोक

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शोक जताया और लिखा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। भावभीनी श्रद्धांजलि।

सीएम योगी ने जौनपुर को दी सौगात : 1.64 अरब की 44 परियोजनाओं का शिलान्यास, विपक्ष पर बोला हमला

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि पूज्य महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज ने ख़ुदकुशी की होगी, स्तब्ध हूँ निःशब्द हूँ आहत हूँ,मैं बचपन से उन्हें जानता था,साहस की प्रतिमूर्ति थे, मैंने कल ही सुबह 19 सितंबर को आशीर्वाद प्राप्त किया था,उस समय वह बहुत सामान्य थे. बहुत ही दुखद असहनीय समाचार है ! पूज्य महाराज जी ने देश धर्म संस्कृति के लिए जो योगदान दिया है उसे भूलाया नहीं जा सकता है. अश्रुपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. भगवान से प्रार्थना है कि सभी भक्तों शिष्यों को दुख सहने की शक्ति दें भगवान पुण्यात्मा को चरणों में स्थान दें !! ॐ शान्ति शान्ति शान्ति’

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने जताया शोक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने शोक जताते हुए लिखा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य संत महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज के देवलोकगमन की दुःखद सूचना मिली। सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य स्वामीजी द्वारा समाज के कल्याण में दिए योगदान को सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की पूछताछ

एक शिष्य ने दी थी एडीजी प्रशांत कुमार को खबर

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे नरेंद्र गिरी के एक शिष्य ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया। जांच के लिए फोरेंसिक टीम के साथ ही आला अधिकारी भी पहुंच गए। मठ में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। आश्रम के शिष्यों को भी किसी चीज को छूने या इधर उधर करने पर रोक लगा दी गई। 

फर्जी अकाउंट से किए गए थे कई विवादित ट्वीट

अभी कुछ हफ्ते पहले ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नाम से बने फर्जी अकाउंट से कई विवादित ट्वीट किए गए थे। इसे लेकर नरेंद्र गिरी ने काफी आश्चर्य जताया था और उन्होंने दारागंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था।

Check Also

वाराणसी: औरंगजेब ने तोड़वाया था मंदिर, पीएम मोदी ने बनवाया कॉरिडोर

गृह मंत्री ने बुधवार को महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से …