Wednesday , April 17 2024

WhatsApp एक नए फीचर की कर रहा टेस्टिंग, आइये इस फीचर के बारे में विस्तार से जानें ..

भारत में वॉट्सऐप के हजारों यूजर्स है , जो अपने परिवारों वालों और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। कंपनी भी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए अपडेट लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए वॉट्सऐप ने एक नया कॉलिंग फीचर पेश किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नए फीचर पर काम कर रहा वॉट्सऐप

वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को कॉल करना आसान हो जाएगा। नया कॉलिंग शॉर्टकट फीचर यूजर्स को ऐप का उपयोग करके जल्दी और आसानी से कॉल करने देगा। कॉलिंग शॉर्टकट फीचर से यूजर्स अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को जल्दी से एक्सेस कर सकेंगे और बिना ऐप खोले कॉल करना शुरू कर सकेंगे।

कॉन्टेक्ट के लिए सेट कर सकेंगे शार्टकट

यह यूजर्स को अक्सर कॉल किए जाने वाले कॉन्टेक्ट के लिए कस्टम शॉर्टकट सेट करने देता है, जिससे आप जल्दी से कॉल कर सकते हैं। इस नए फीचर के साथ, वॉट्सऐप कॉलिंग को प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने जितना आसान बनाना चाहता है।

कॉलिंग शॉर्टकट फीचर

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐप में इंटीग्रेटेड कॉलिंग शॉर्टकट फीचर कॉन्टैक्ट लिस्ट में कॉन्टैक्ट सेल को टैप करके यूजर्स के लिए इसे आसान बना देगा। नया कॉलिंग शॉर्टकट फीचर बनने के बाद यूजर के डिवाइस की होम स्क्रीन में अपने आप जुड़ जाएगा।

एड्रॉयड यूजर्स के लिए आएगा फीचर

इस अपडेट को एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए गूगल प्ले स्टोर बीटा प्रोग्राम के जरिए रोल आउट किया जा रहा है। यह अपडेट वर्जन 2.23.3.15 में दिखाई देगा, जो यूजर्स को ऐप के भीतर कॉलिंग सुविधा का उपयोग करने की क्षमता देता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में कॉलिंग शॉर्टकट विकास के अधीन हैं और भविष्य में एप्लिकेशन के अपडेट में जारी किया जाएगा

कैसे उपयोगी होगा कॉलिंग फीचर?

यह फीचर उन वॉट्सऐप यूजर्स के लिए मददगार होगा, जो एक ही व्यक्ति को बार-बार कॉल करते हैं और हर बार एक ही प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते हैं। यानी कि अब आपको हर बार एप्लिकेशन खोलने और संपर्क खोजने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा वॉट्सऐप ऐप के भीतर एक इन-ऐप बैनर सुविधा पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपने डॉक्यूमेंट को ब्राउजा करने की अनुमति देगा। ऐप के आगामी अपडेट में उपयोग करने के लिए नया बैनर फीचर उपलब्ध होगा।

Check Also

16 अप्रैल का राशिफल: मकर और मीन राशि वालों के लिए दिन रहेगा सुख समृद्धि भरा

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने …